पहली सोमावरी के बाद देवघर बाबा मंदिर की 19 दान पेटी खोली गई। जिसमें बाबा मंदिर को कुल 16 लाख 55 हजार 3 सौ सैंतीस रुपए दान स्वरूप मिले. जबकि, दान पेटी में 3 हजार 8 सौ 70 नेपाली करेंसी के साथ ही 2 सौ 55 भूटान की करेंसी भी मिली। इतना ही नहीं भक्तों ने बाबा बैधनाथ के भक्तों ने मंदिर की दान पेटी में सोने और चांदी भी दान किए हैं। बाबा मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि, अब साप्ताहिक रूप से बाबा मंदिर की दान पेटी खुलेगी।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 4:45 अपराह्न
पहली सोमावरी के बाद देवघर बाबा मंदिर की 19 दान पेटी खोली गई