मई 14, 2025 11:08 पूर्वाह्न

printer

पहली बार नामित हज कमेटी में राज्य की तीन मुस्लिम महिलाओं को जगह मिली

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर पहली बार नामित हज कमेटी में राज्य की तीन मुस्लिम महिलाओं को जगह दी गई है। शासन की ओर से जारी की गई कमेटी सूची में कोटद्वार नगर निगम की पार्षद रिजवाना परवीन, हल्द्वानी की तरन्नुम खान और अल्मोड़ा की शाहिदा सिराज के साथ ही विधायक लक्सर शहजाद को भी समिति में प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके अलावा जिशान अहमद, हसीब अहमद, इस्लामुद्दीन अंसारी, समीर जाफरी, खतीब अहमद, मन्नान राजा, हाजी अबरार हुसैन, हाजी फईम खान को भी समिति में नामित किया गया है।