जनवरी 28, 2025 2:06 अपराह्न

printer

पहली फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश करने की तैयारियां जोरों पर

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन अगले महीने की पहली तारीख को वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। आगामी बजट से उम्‍मीद की जा रही है कि यह ज्‍वलंत घरेलू और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार की आर्थिक प्राथमिकताओं और राजकोषीय कार्यनीतियों को उजागर करेगा।

विशेषज्ञों और आम लोगों को उम्‍मीद है कि इस बार सरकार देश में सुदृढ़ ढांचा बनाने पर बल देते हुए विकास, रोजगार सृजन और वित्‍तीय प्रबंधन पर अधिक ध्‍यान केंद्रित करेगी।

केंद्रीय बजट से पहले, आकाशवाणी समाचार बजट से विशेषज्ञों और लोगों की अपेक्षाओं के बारे में  विशेष श्रृंखला प्रसारित कर रहा है।

आकाशवाणी समाचार के साथ बातचीत में भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग मंडलों के परिसंघ-फिक्‍की की महानिदेशक ज्‍योति विज ने कहा कि केंद्रीय बजट को विकास के दीर्घावधि पहलुओं पर ध्‍यान केंद्रित करने का सिलसिला जारी रखना चाहिए।

 

भारतीय उद्योग संघ -सीआईआई की आईसीटीई समिति के अध्‍यक्ष विनोद कुमार ने उम्‍मीद जाहिर की कि बजट में विनिर्माण और रोजगार सृजन पर अधिक ध्‍यान दिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला