जम्मू-कश्मीर से पहली चेरी मालगाड़ी अगले महीने मुंबई के लिए चलेगी। जल्दी खराब होने वाले उत्पादों को शीघ्रता से जम्मू-कश्मीर से बाहर पहुंचाने की नई पहल के तहत जम्मू रेलवे डिवीजन को 3 जून को कटरा रेलवे स्टेशन से मुंबई तक माल पहुंचाने का अनुरोध मिला है। इस तरह चेरी जैसे सामान कम से कम नुकसान के साथ लक्षित बाजार तक पहुंच सकेंगे। यह सेवा बागवानी विभाग और फल उत्पादक संघों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद शुरू की जा रही है। जम्मू में उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि कटरा स्टेशन से मुंबई के बांद्रा स्टेशन तक एक मालगाड़ी में 24 टन माल ले जाया जाएगा। श्री सिंघल ने कहा कि रेलवे और फल उत्पादक दोनों के लिए यह पहल लाभकारी होगी।