मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 9:32 पूर्वाह्न

printer

पहला महिला हॉकी इंडिया मास्‍टर्स कप टूर्नामेंट कल से चेन्‍नई में शुरू होगा

पहला महिला हॉकी इंडिया मास्‍टर्स कप टूर्नामेंट कल से चेन्‍नई में शुरू होगा। दस दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा। पहला मैच हि‍माचल प्रदेश और महाराष्‍ट्र के बीच सुबह छह बजे खेला जाएगा। इसके बाद कर्नाटक और केरल के बीच मुकाबला सुबह साढ़े सात बजे होगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं।

 

 

हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र और केरल को पूल ए में जबकि ओडिसा, हर‍ियाणा, पंजाब और तमिलनाडु को पूल- बी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण भारतीय हॉकी में एक नया अध्याय शुरू करेगा, जो अनुभवी खिलाड़ियों के लिए एक महत्‍वपूर्ण मंच होगा।