पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव आज से जम्मू-कश्मीर की डल झील में शुरू होगा। 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 से ज़्यादा खिलाड़ी 3 दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नौकायन, कयाकिंग और कैनोइंग में 24 स्वर्ण पदकों के लिए स्पर्धा करेंगे।
इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सभी 24 पदक स्पर्धाएं ओलंपिक खेल कार्यक्रम का हिस्सा हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव में तीन प्रदर्शन स्पर्धाएं वाटर स्कीइंग, शिकारा बोट स्प्रिंट और ड्रैगन बोट रेस भी आयोजित की जाएंगी।
मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और केरल ने 44 एथलीटों का सबसे बड़ा दल भेजा है। चैंपियनशिप में इस बार सेना के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे है। वर्ष 2022 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता ओलंपियन अर्जुन लाल जाट, दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में आज कयाकिंग और कैनोइंग के तीन स्वर्ण पदकों का फैसला होगा। रोइंग के सभी फ़ाइनल मुकाबले आखिरी दिन तीन अगस्त को होंगे। केंद्रीय मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे शाम 6 बजे उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगी।
खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का सीधा प्रसारण प्रसार भारती स्पोर्ट्स के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। कार्यक्रम का डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर भी सीधा प्रसारण होाग।