जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में घाटी के कारोबारियों और पर्यटन व्यापार से जुड़े निकायों ने आज कश्मीर बंद की घोषणा की है।
चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज कश्मीर, जम्मू और कश्मीर हॉटलियर्स क्लब, ऑल ट्रैवल एशोसिएसन, ट्रांसपोर्टरों, रेस्त्रां मालिकों और नागरिक समाज समूहों के संयुक्त बयान में बंद की सूचना दी गई है। हमारे संवाददाता ने ख़बर दी है कि कईं धार्मिक समूहों ने भी बंद का समर्थन किया है।
जम्मू क्षेत्र में भी कारोबारी संगठनों और समाज के सभी वर्गों ने बंद का आह्वान किया है। जम्मू कश्मीर के अनेक क्षेत्रों में लोगों ने इस हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।
सेना के उत्तरी क्षेत्र के कमांडर लेफ्टिनेंट कमांडर एन.वी. सुचेंद्र कुमार आज श्रीनगर पहुंच रहे हैं। उन्हें स्थानीय सेना कमांडर कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की जानकारी देंगे।