अप्रैल 23, 2025 7:51 पूर्वाह्न

printer

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही रोककर भारत लौटे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की राजकीय यात्रा को बीच में ही रोककर भारत लौट आए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने यह फैसला किया। इस हमले में कई लोग मारे गए। प्रधानमंत्री को आज रात को स्‍वदेश लौटना था।

 

हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने खबर दी है कि बीच में ही वापस लौटने के बावजूद प्रधानमंत्री की सऊदी अरब यात्रा काफी महत्वपूर्ण रही। दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा, व्‍यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, संस्‍कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित सभी क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की। भारत-मध्‍य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे के कार्य की प्रगति पर भी चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने इस पहल पर कार्य में तेजी लाने का साझा दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता दोहराई।

 

द्विपक्षीय बैठकों के दौरान दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, स्‍वास्‍थ्‍य और डोपिंग रोधी क्षेत्र सहित 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस यात्रा की एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि प्रगाढ़ होते द्विपक्षीय संबंधों पर बल देने के लिए रणनीतिक साझेदारी परिषद का विस्‍तार है जिसके तहत समितियों की संख्‍या दो से बढ़ाकर चार कर दी गई।

 

दोनों नेताओं ने निवेश पर संयुक्‍त उच्‍च स्‍तरीय कार्य बल की प्रगति का भी स्‍वागत किया। सऊदी अरब ने ऊर्जा, पेट्रोकैमिकल्‍स, बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी और फिनटेक सहित भारत में विभिन्‍न क्षेत्रों में निवेश के लिए रूचि दिखाई।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब में रह रहे 27 लाख भारतीयों की देखभाल और समर्थन के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान की सराहना

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला