अप्रैल 26, 2025 2:13 अपराह्न

printer

पहलगाम जैसे आतंकी हमले जीवन के अधिकार के खिलाफ: केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पहलगाम जैसे आतंकी हमले जीवन के अधिकार के खिलाफ हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। श्री पुरी आज मोहाली में एमिटी यूनिवर्सिटी में 15वें रोजगार मेले में भाग लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

 

 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह हमला ऐसे देश द्वारा किया गया है जो आतंकवाद को राज्य की नीति के रूप में इस्तेमाल करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका समुचित जवाब दिया जाएगा।

   

 

श्री पुरी ने सरकारी क्षेत्रों में नियुक्तियों के लिए 25 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने देश के युवाओं को आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। दो लाभार्थियों ने आकाशवाणी से अपनी खुशी साझा की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला