अक्टूबर 31, 2025 10:23 अपराह्न

printer

पश्तून तहफ़ुज़ आंदोलन के नेता मंज़ूर पश्तीन ने पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में चलाए गए सैन्य अभियानों की कड़ी निंदा की

पश्तून तहफ़ुज़ आंदोलन के नेता मंज़ूर पश्तीन ने पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में चलाए गए सैन्य अभियानों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर आतंकवाद-रोधी कार्रवाई के नाम पर पश्तून नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

 

 

मंज़ूर पश्तीन ने कहा कि तिराह और कुर्रम जैसे इलाकों में चलाए गए अभियानों में कई लोग मारे गए हैं और विस्थापित हुए हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि तोरखम सीमा बंद होने से विस्थापित परिवारों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।