पश्चिम मध्य प्रदेश में 19,750 स्थानों, छतों, परिसरों से रूफ टॉप सोलर नेट मीटर के तहत सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है, यह संख्या अक्टूबर अंत तक 20 हजार के पार हो जाएगी। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना लागू होने के बाद बहुत तेजी से बिजली उपभोक्ताओं का रूझान इस ओर रहा, यही कारण है कि फरवरी से अक्टूबर दूसरे सप्ताह के बीच करीब 9,000 बिजली उपभोक्ता इससे जुड़ चुके हैं। इंदौर महानगर क्षेत्र में करीब 11,400 स्थानों पर सौर ऊर्जा उत्पादन हो रहा है, इसकी कुल क्षमता 100 मैगावाट के पार हैं। दूसरे स्थान पर उज्जैन और तीसरे स्थान पर देवास जिला है। उन्होंने बताया कि केंद्र तीन किलोवॉट तक के सोलर पैनल्स पर अधिकतम 78 हजार रूपए की सब्सिडी दे रहा है।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 11:13 पूर्वाह्न
पश्चिम मध्य प्रदेश में 19,750 स्थानों से रूफ टॉप सोलर नेट मीटर के तहत हो रहा है सौर ऊर्जा का उत्पादन
