मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 16, 2024 9:32 पूर्वाह्न

printer

पश्चिम बंगाल: हावड़ा लोकसभा सीट इस बार होगी कांटे की टक्कर, तृणमूल कांग्रेस ने प्रसून बनर्जी और भाजपा ने डॉ. रथिन चक्रवर्ती को उतारा है मैदान में

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा। इस सीट पर सात निर्दलीय सहित 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। हावड़ा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र हावड़ा जिले के अंतर्गत आते हैं। इस सीट पर 17 लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें करीब 8 लाख 39 हजार महिला मतदाता शामिल हैं।

हावड़ा लोकसभा क्षेत्र 2009 से तृणमूल कांग्रेस के अधीन है। मौजूदा टीएमसी सांसद अंबिका बनर्जी की मृत्यु के बाद 2013 के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी ने यह सीट जीती थी। प्रसून बनर्जी एक पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं और उन्होंने कई बार भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तानी भी की है।

हावड़ा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने प्रसून बनर्जी को फिर से टिकट दिया है। बीजेपी ने डॉ. रथिन चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है। डॉ. रथिन चक्रवर्ती को राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में शिबपुर से बीजेपी ने टिकट भी दिया था.

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला