केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के रानीडांगा में सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर सलामी ली। कार्यक्रम में एसएसबी के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद भी मौजूद थे।
उन्होंने बल के जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री शाह ने कहा कि सशस्त्र सेना के जवान समर्पण के साथ नेपाल और भूटान से लगी दो हजार चार सौ पचास किलोमीटर सीमा की रक्षा करते हैं और नशीले पदार्थों के अवैध हस्तांतरण की जांच के लिए भी अपना कर्तव्य निभाते हैं।