पश्चिम बंगाल सरकार ने मतदाता सूची में अनियमितताएं पाये जाने पर पांच अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा के दो अधिकारियों सहित चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में एक संविदा डेटा एंट्री ऑपरेटर को भी निलंबित किया गया है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंथ हाल ही में दिल्ली में आयोग की पूर्ण पीठ से मिले थे और बृहस्पतिवार तक इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था।
Site Admin | अगस्त 22, 2025 7:53 पूर्वाह्न
पश्चिम बंगाल सरकार ने मतदाता सूची में अनियमितताएं पाये जाने पर पांच अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की
