मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 8:57 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल सरकार ने आज द्वारे सरकार अभियान शुरू किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने आज द्वारे सरकार अभियान शुरू किया है। सरकार का यह सेवा वितरण कार्यक्रम है, जिसमें विभिन्‍न विभागों, विकास खण्‍डों और नगरपालिकाओं के किसी एक स्‍थान पर शिविर लगाये जायेंगे, जहां लोग विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए अपने नाम दर्ज करायेंगे। इन शिविरों में सरकारी अधिकारी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन करीब 14 हजार शिविर लगाये गये, जिसमें 5 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। सरकार ने सभी विभागों से कहा है‍ कि वे 28 फरवरी तक द्वारे सरकार अभियान के दौरान पेश किये गये सभी आवेदनों को पूरा कर ले।