पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और काम पर नहीं लौटेंगे, क्योंकि नबन्ना स्थित राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोई समझौता नहीं हो सका। जूनियर डॉक्टर स्वास्थ्य सचिव को हटाने और आर जी कर दुष्कर्म तथा हत्या मामले में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है कि राज्य सरकार ने इन मुद्दों पर कोई आश्वासन नहीं दिया है। डॉक्टरों ने बैठक की कार्यवाही का विवरण देने की मांग की थी, जो उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया। कल शाम पांच घंटे तक चली बैठक में डॉक्टरों की 30 सदस्यों की टीम ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगे पूरी होने और अधिकारियों द्वारा औपचारिक मंजूरी दिए जाने तक, आंदोलन जारी रखेंगे।