मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 20, 2025 1:58 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जाँच 21 नवंबर को कोलकाता में

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की प्रथम-स्तरीय जाँच 21 नवंबर को कोलकाता के न्यूटाउन में की जाएगी। उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की टीम इस कार्यशाला में शामिल होगी। यह टीम वर्तमान में राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर रही है।

 



निर्वाचन आयोग के सचिव मधुसूदन गुप्ता और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक पी.सी. मंडल भी शुक्रवार को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने सभी 24 जिला चुनाव अधिकारियों को जाँच कार्यशाला में शामिल होने के लिए कहा है।