प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के बर्धमान दक्षिण के साई कॉम्प्लेक्स में एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र के श्यामनगर में दो अन्य जनसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री मोदी कल शाम कोलकाता पहुंचे थे और राजभवन में रुके थे।
Site Admin | मई 3, 2024 9:26 पूर्वाह्न
पश्चिम बंगाल: वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
