मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 12:57 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल: वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण कल रहा जनजीवन प्रभावित

पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में कल वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा। स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रभावित क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं।

   

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर एसएससी घोटाले जैसे महत्वपूर्ण मामले से ध्यान भटकाने के लिए इस मुद्दे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसा और लूटपाट हो रही है। राज्य के पूर्व कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने भी प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि स्थिति से पूरी तरह अवगत होने के बावजूद प्रशासन निष्क्रिय है।

   

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अधिनियम पर चर्चा के लिए 16 अप्रैल को मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक करेंगी। राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा है कि बैठक में पूरे पश्चिम बंगाल से मौलवी, इमाम और अन्य बुद्धिजीवी शामिल होंगे।