मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 7:42 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल में कुछ तटीय गांवों में भरा पानी, रेमल चक्रवात से पर्यटन पर बुरा असर

 

पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना जिले के तटीय गांवों में चक्रवात रेमल की वजह से पानी भर गया है। कृषि और मछली पालन के क्षेत्रों में समुद्र का पानी घुस गया है और नदी के तटबंध टूट गये हैं।

 

नामखाना, गोसाबा, सागर, कुलतली, पथेर-प्रतिमा, काकद्वीप इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। घोरमारा, मौसुनी और जी-प्लॉट द्वीपों की स्थिति भी बहुत खराब है। इन द्वीपों में होम-स्टे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस चक्रवात से पर्यटन क्षेत्र पर असर पड़ा है।

 

उधर, उत्तर चौबीस परगना जिले का हिंगलगंज ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। खड़ी फसलें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिला प्रशासन ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। प्राधिकरण ने बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।