पश्चिम बंगाल में रास पूर्णिमा आज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। नदिया जिले के नवद्वीप, मायापुर और शांतिपुर, कूचबिहार जिले के मदन मोहन मंदिर और उत्तर 24 परगना जिले के श्याम सुंदर मंदिर और काशीपुर राजबाटी सहित कई प्रमुख स्थानों पर रास जात्रा उत्सव और मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। रंगारंग शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। इस आयोजन से आध्यात्मिक उत्सव में और अधिक रौनक आ गई है। कूचबिहार का मदन मोहन मंदिर रास उत्सव और मेला 213 वर्ष पुराना है। 15 दिनों तक चलने वाला मेला आज से शुरू हो रहा है।
Site Admin | नवम्बर 5, 2025 1:56 अपराह्न
पश्चिम बंगाल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है रास पूर्णिमा