राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण -एनआईए ने पश्चिम बंगाल में भूपतिनगर विस्फोट के सिलसिले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गैर-कानूनी तरीके से कार्रवाई करने के आरोपों को खारिज़ किया है।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण -एनआईए ने पश्चिम बंगाल में भूपतिनगर विस्फोट के सिलसिले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गैर-कानूनी तरीके से कार्रवाई करने के आरोपों को खारिज़ किया है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तारी के लिए नियमानुसार ही कार्रवाई की गई है। एनआईए ने यह भी कहा कि दिसम्बर-2022 में बम बनाने से जुड़ी इस घटना में नारूविला गांव में तीन लोगों की मौत हुई थी। एनआईए ने यह भी कहा कि कल नारूविला गांव में तलाशी के प्रयास के दौरान उपद्रवी भीड ने टीम पर अकारण हमला कर सरकारी कामकाज में बाधा डालने की कोशिश की। एजेंसी ने कहा कि स्वतंत्र गवाहों और सीआरपीएफ कर्मियों की मौजूदगी में तथा विशेष अदालत के आदेश पर पांच ठिकानों पर तलाशी ली गई थी।