अगस्त 7, 2025 7:19 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेन्‍दु अधिकारी पर कथित हमले की निंदा

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेन्‍दु अधिकारी पर कथित हमले की निंदा की है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री नड्डा ने इस हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की पुलिस की उपस्थिति में यह हमला हुआ है। यह हमला ममता बनर्जी सरकार के नेतृत्‍व में पूरी तरह से चरमराती कानून और व्‍यवस्‍था का परिचायक है। भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को राज्‍य में कानून विहीनता और राजनीतिक हिंसा के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला