पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैना गुड़ी रेलवे स्टेशन के पास आज एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और कुछ डिब्बे इंजन से अलग हो गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी पड़ोसी राज्य असम से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन जा रही थी। अलीपुरद्वार के डिविजनल रेलवे मैनेजर अमरजीत गौतम ने कहा है कि हादसे की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ रेलगाड़ियों का मार्ग भी बदला गया है।
Site Admin | सितम्बर 24, 2024 1:16 अपराह्न
पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी पटरी से उतरी, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
