पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ कथित अत्याचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज देश के अलग-अलग हिस्सों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए। एक बयान में पार्टी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या की घटना का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और इस घटना पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मां माटी और मानुष की बात करने वाली सुश्री बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए असुरक्षित बना दिया है।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 9:26 अपराह्न
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ कथित अत्याचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किए
