पश्चिम बंगाल में विजय दिवस गर्व के साथ मनाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम आज भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग में आयोजित किया गया। राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस, मिज़ोरम के राज्यपाल सेवानिवृत्त जनरल वी. के. सिंह, पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ जनरल आर. सी. तिवारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजय दुर्ग परिसर स्थित विजय स्मारक पर 1971 के मुक्ति संग्राम में शहीद हुए वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की।
विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश से 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में आठ मुक्ति योद्धा और दो सेवारत अधिकारी परिवार सहित शामिल थे।
समारोह के तहत मंगल पांडे सैन्य प्रशिक्षण एरीना में सैन्य प्रदर्शनी आयोजित की गई।