पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने पहले चरण के चुनाव के बाद संवाददाताओं को बताया कि चुनाव के दौरान कुल 12 गिरफ्तारियां की गई हैं। सी-विजिल ऐप सहित चुनाव आयोग को प्राप्त शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के तहत आज आयोग को कूचबिहार से 296 शिकायतें, अलीपुरद्वार से 162 शिकायतें और जलपाईगुड़ी से 125 शिकायतें मिलीं।
श्री आफताब ने कहा कि कूचबिहार में आज दो व्यक्ति घायल हो गए, दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है।