अप्रैल 19, 2024 9:48 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के तहत आज आयोग को कूचबिहार से 296 शिकायतें, अलीपुरद्वार से 162 शिकायतें और जलपाईगुड़ी से 125 शिकायतें

 

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने पहले चरण के चुनाव के बाद संवाददाताओं को बताया कि चुनाव के दौरान कुल 12 गिरफ्तारियां की गई हैं। सी-विजिल ऐप सहित चुनाव आयोग को प्राप्त शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के तहत आज आयोग को कूचबिहार से 296 शिकायतें, अलीपुरद्वार से 162 शिकायतें और जलपाईगुड़ी से 125 शिकायतें मिलीं।

श्री आफताब ने कहा कि कूचबिहार में आज दो व्‍यक्ति घायल हो गए, दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है।