मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

पश्चिम बंगाल में नेपाल से लगी सीमा पर बढ़ी निगरानी, डीजीपी ने सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों से की चर्चा

पश्चिम बंगाल में नेपाल से लगी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक, दार्जिलिंग जिले के पुलिस अधीक्षक और नेपाल सीमा से लगे सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से बात की।

 

रैपिड एक्शन फोर्स, आरएएफ और लड़ाकू बल सहित अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।

 

नेपाल के पशुपतिनगर और कंकरविता की सीमा से लगे दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी सहित अन्य इलाकों में खुफिया निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी ने भी बंगाल में नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। एसएसबी अर्धसैनिक बल है जो नेपाल और भूटान से लगी सीमा की सुरक्षा करता है।