भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कोलकाता में डॉक्टर से कथित दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच से ध्यान हटाने और आरोपियों को बचाने के बाद अब पश्चिम बंगाल सरकार डॉक्टरों को धमकी दे रही है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म और हत्या का मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान यह देखने को मिला कि जनता का गुस्सा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है।