पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस बीच, 24 परगना, कोलकाता और आसपास के जिलों में बारिश तथा तेज हवाएं रुक गई हैं। तूफान के प्रभाव से दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों के तटीय इलाकों में एक बड़ा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है। समुद्र का पानी तटीय इलाकों की कृषि भूमि और मत्स्य पालन क्षेत्र में पहुंच गया है। हालांकि लोग सरकारी आश्रय स्थलों से अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं।
लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए कोलकाता तथा दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों में चुनाव प्रचार गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। इस चरण में राज्य की 9 सीटों पर एक जून को मतदान होगा। वहीं, उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में आज बारिश हो रही है।