पश्चिम बंगाल में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। कूचबिहार में हिंसा और झड़प की कुछ घटनाएं हुईं। निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कूच बिहार के माथभंगा में सीआरपीएफ के एक जवान की मृत्यु हो गयी लेकिन मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चला है।
पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में वोट डाले जा रहे हैं। चायबागान और वन क्षेत्रों के लिए माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। शेष सभी मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग की जा रही है।
Site Admin | अप्रैल 19, 2024 2:08 अपराह्न
पश्चिम बंगाल में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है
