पश्चिम बंगाल में एक सींग वाले गैंडों की संख्या 229 से बढ़कर 392 हो गई है। इस वर्ष 5 और 6 मार्च को जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान, गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान, चपरामारी वन्यजीव अभयारण्य और जलपाईगुड़ी रिजर्व वन के कुछ हिस्सों में 396 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में गैंडों की जनगणना की गई।
पश्चिम बंगाल वन विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों की संख्या 58 से 63 के बीच दर्ज की गई, जिसका औसत अनुमान 61 है, जबकि जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान में यह संख्या अनुमान 327 से 334 के बीच है, जिसका औसत अनुमान 331 है।
असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बाद पश्चिम बंगाल का जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडों का दूसरा सबसे बड़ा उद्यान है।
15 गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज समूहों की सक्रिय भागीदारी के साथ 631 वन कर्मचारियों ने गैंडों की जनगणना में भाग लिया है।