भारतीय जनता पार्टी के नेता, शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ और राज्य में केंद्र सरकार के आयुष्मान कार्ड को लागू न करने सहित विभिन्न मुद्दों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की।
आज पश्चिमी मिदनापुर के दांतन में एक सार्वजनिक सभा में उन्होंने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का भी उल्लेख किया।
श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत विश्व की अग्रणी शक्ति बनकर उभरेगा।