मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 1:49 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा- हर देश भारत को सम्मान की नजर से देखता है

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज अमरीका, यूरोप या जापान, हर देश भारत को सम्मान की नजर से देखता है। पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में एक चुनावी रैली में श्री मोदी ने कहा कि यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि लोगों ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को सत्ता में लाने के लिए मतदान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मुहैया कराए हैं।

उन्‍होंने कहा कि 12 करोड़ से अधिक घरों में नल से पानी कनेक्शन पहुंचाया है और हर गांव में बिजली पहुंचाई गयी है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत भी विकसित राष्ट्र बनने की राह पर है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अगले पांच वर्ष स्वर्णिम भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

श्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव को अद्वितीय और उल्लेखनीय बताया। उन्होंने दर्शकों को लाखों गरीब लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों, बुनियादी सुविधाओं की कमी और परिवार-आधारित राजनीति के प्रभुत्व की याद दिलाई, जिसने युवाओं की आकांक्षाओं को दबा दिया। श्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव जनता खुद आगे बढ़कर लड़ रही है, क्योंकि उन्होंने 10 साल की विकास यात्रा देखी है।