मई 13, 2024 5:37 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में बहरामपुर और बीरभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पीठासीन अधिकारियों को हटा दिया

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में बहरामपुर और बीरभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पीठासीन अधिकारियों को हटा दिया है। आयोग ने यह फैसला वेबकास्टिंग के माध्‍यम से यह देखने के बाद किया है कि कुछ लोग बार-बार इन मतदान केन्‍द्रों में प्रवेश कर रहे थे और मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थेलेकिन इन अधिकारियों ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोगलोकसभा चुनाव में सभी मतदान केन्‍द्रों की वेबकास्टिंग कर रहा है।