पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में बांसतला रेलवे स्टेशन के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। यह घटना आज तड़के लगभग 3 बजे हुई जब दस हाथियों का एक समूह रेल लाइन पार कर रहा था। बताया जाता है कि यह दुर्घटना जन शताब्दी एक्सप्रेस से हाथियों की टक्कर से हुई।