मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 2:06 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल: डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच आर जी कर आयुर्विज्ञान कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्‍तीफा दिया 

 

पश्चिम बंगाल में द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच आर जी कर आयुर्विज्ञान कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्‍तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए श्री घोष ने विरोध प्रदर्शन करने वाले मेडिकल विद्यार्थियों और अन्‍य कर्मचारियों को अस्पताल परिसरों में विरोध प्रदर्शन रोकने का आग्रह किया है। उन्‍होंने दावा किया कि वे अपने प्रतिद्वंद्वी समूह के राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हुए हैं।

 
 
प्रदर्शनकारी अपनी चार मांगों के पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने पर अड़े हुए हैं। इससे पहले बंगाल पुलिस ने आगे की जांच के लिए इस दुर्घटना से जुड़े मामले में एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया है। राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कॉलेज के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक और वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर संजय वशिष्ठ के स्थानांतरण की घोषणा पहले ही कर दी है।