पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने आज अपनी हड़ताल खत्म कर दी। लेकिन उन्होंने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे भूख हड़ताल करेंगे। इससे पहले आज जूनियर डॉक्टरों ने रैली निकाली। लेकिन खबर आई है कि रैली के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर एक डॉक्टर की पिटाई कर दी।
जूनियर डॉक्टरों ने कहा है कि पुलिस को इसको लिए माफी मांगनी होगी। डॉक्टरों ने 1 अक्टूबर से दोबारा काम बंद करना शुरू कर दिया था। आज जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे और डोरिना क्रॉसिंग पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने आरजी कर घटना की पीड़िता को न्याय दिलाने सहित 10 सूत्री मांग राज्य सरकार के समक्ष रखी थी।