पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में कल आये चक्रवाती तूफान में चार लोगों की मृत्यु हो गई और सौ से अधिक लोग घायल हो गये। उत्तर बंगाल में आए इस तूफान के प्रभाव से जलपाईगुड़ी शहर और मैनागुड़ी के क्षेत्रों में कई घर ढह गये साथ ही बहुत से पेड़ उखड़ गए।
पूर्वोत्तर भारत में मौसम की खराब स्थिति के कारण सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ। असम में तेज बारिश के कारण गुवाहाटी हवाई अड्डे की छत का एक हिस्सा गिर गया। खराब मौसम के कारण उड़ान परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना में मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है। सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सहानुभूति इस तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और मैनागुड़ी क्षेत्र की मौजूदा स्थिति पर चिंता भी प्रकट की। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से इस घटना से प्रभावित लोगों को उचित सहायता देने को कहा है।
इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि पांच अप्रैल तक दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं। विभाग ने बताया कि छह अप्रैल तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इन शहरों में बर्फबारी या कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे राज्य इस महीने की पांच तारीख तक पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित रहेंगे।