दिसम्बर 20, 2025 1:53 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल: खराब मौसम के कारण पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के ताहेरपुर में नहीं उतर पाया पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्‍टर

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट के ताहेरपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्‍टर खराब मौसम और कम दृश्‍यता के कारण उतर नहीं पाया। हेलीकॉप्टर कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया।

 

श्री मोदी को नादिया जिले के राणाघाट में लगभग 3 हजार 200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखनी है और उनका उद्घाटन करना है। श्री मोदी का एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

 

प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के लगभग 67 किलोमीटर लंबे बरजागुली-कृष्णनगर खंड के चार लेन के निर्माण का उद्घाटन करेंगे। वे राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में 17 किलोमीटर से अधिक लंबे बारासात-बरजागुली खंड के चार लेन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।

 

ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क का काम करेंगी। इनसे यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो जाएगा, जिससे वाहनों की आवाजाही तेज और सुगम हो जाएगी। इन परियोजनाओं से क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को भी बढ़ावा मिलेगा और पूरे क्षेत्र में पर्यटन के विकास को गति मिलेगी।