पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कई खामियों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को ‘अपराजिता महिला और बाल विधेयक 2024 भेज दिया है। पिछले महीने की 9 तारीख को कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद राज्य विधानसभा ने इस विधेयक को पारित किया था।
विधेयक में दुष्कर्म के दोषियों के लिए मृत्युदंड की मांग की गई है यदि पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वह कोमा में चली जाती है। राज्यपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विधेयक जल्दबाजी में तैयार किया गया है। उन्होंने विधेयक के साथ तकनीकी रिपोर्ट नहीं भेजने के लिए राज्य सचिवालय को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह उनकी विफलता है।