पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहे हैं। इसी सप्ताह मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय नबन्ना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि महिलाएं कोलकाता राजभवन में जाने से डरती हैं। हमारे कोलकाता संवाददाता ने राजभवन सूत्रों के हवाले से बताया कि अभी तक मानहानि का कोई मुकदमा दायर नहीं किया गया है। राज्यपाल अभी नई दिल्ली में मौजूद हैं और उनके कोलकाता लौटने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। मीडिया के एक वर्ग द्वारा ये खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Site Admin | जून 29, 2024 4:54 अपराह्न | पश्चिम बंगाल मानहानि केस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहे हैं
