मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 3:53 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि हिंसाग्रस्‍त मुर्शिदाबाद में स्थिति नियंत्रण में है

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा है कि हिंसाग्रस्‍त मुर्शिदाबाद जिले के सूती, समशेरगंज, जालंगी, लालगोला और धुलियान इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। कल इन इलाकों में उपद्रवी तत्‍वों ने तोड़-फोड़ की थी। पुलिस महानिदेशक ने इलाके के लोगों से अफवाहों पर ध्‍यान न देने और कानून-व्‍यवस्‍था को अपने हाथ में न लेने की अपील की है। प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं और वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी गश्‍त लगा रहे हैं। हिंसक घटनाओं के सिलसिल में 118 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्‍फ संशोधन कानून विरोध में कल बड़ी संख्‍या में उपद्रवियों ने घरों, दुकानों, सरकार संपत्तियों और पुलिस की गाडि़यों को आग लगा दी। अपर पुलिस महानिदेशक जावेद शमीम ने कहा है कि लोगों के जान-माल की रक्षा करना प्रशासन की प्राथमिकता है और तोड़-फोड़ में शामिल उपद्रवियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।