पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई। एक बोलेरो पिकअप वैन और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर से हुए इस हादसे में वैन में सवार सभी नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे और ट्रेलर झारखंड के जमशेदपुर से आ रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।