मई 30, 2025 9:11 पूर्वाह्न

printer

पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, तटीय कोलकाता, केरल और माहे में तेज़ बारिश की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, तटीय कोलकाता, केरल और माहे में आज तेज़ से बहुत अधिक तेज़ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले सात दिन के दौरान इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। 

   

 

मेघालय में आज कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि अगले दो दिन के दौरान केरल, माहे और कर्नाटक में तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उधर, पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में कल तक लू चलने का अनुमान है।