पश्चिम बंगाल के कोलकाता मे एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर देश भर में सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। महिला डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रिम्स के चिकित्सकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों द्वारा कोलकाता में हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।