मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 4:45 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर में पेयजल, सड़क, आंगनवाड़ी, पुल से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज गंगासागर में पेयजल, सड़क, आंगनवाड़ी, पुल से जुड़ी एक सौ 53 करोड़ रुपये की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 30 कल्याणकारी योजनाओं से कुल 19 लाख लोगों लाभान्वित होगें। सुश्री बनर्जी ने इससे पहले कल गंगासागर मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्‍होंने कहा कि गंगासागर मेले में जलमार्गों के द्वारा घुसपैठ को लेकर पुलिस को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारतीय तटरक्षक बल से इस मामले में सतर्कता बरतने का आग्रह किया।