मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 3:28 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड के डैमों से बंगाल में पानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड के डैमों से बंगाल में पानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लगातार बारिश के कारण मैथन डैम का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। जिसके बाद मैथन डैम के 10 गेट खोल दिये गए हैं। वहीं पंचेत डैम से भी भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। इससे बंगाल के पश्चिम वर्दमान के इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जिला प्रशासन से डीवीसी से पानी कम करने का अनुरोध किया है।
उधर बराकर नदी भी उफान पर है। बंगाल की सीमा से सटे चिरकुंडा में पुल का निर्माण कर रही कंपनी के कई सामान पानी की तेज बहाव में बह गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला