जनवरी 2, 2025 5:03 अपराह्न

printer

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनजी ने आज नबन्‍ना में राज्‍य सचिवालय में एक प्रशासनिक बैठक की अध्‍यक्षता की।

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनजी ने आज नबन्‍ना में राज्‍य सचिवालय में एक प्रशासनिक बैठक की अध्‍यक्षता की। उन्‍होंने विभिन्‍न स्‍थानों पर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर रोष जाहिर किया। सुश्री बनर्जी ने जिला प्रशासन को ऐसे मामलों में कडा रूख अपनाने के निर्देश दिए और कहा कि विफल रहने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी। उन्‍होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामलों की जांच करने के लिए गृह सचिव की अध्‍यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा।

    मुख्‍यमंत्री ने सहकारी बैंकों में बहुत सारे फर्जी खातों पर चिंता जताई और कहा कि इन खातों की जांच की जाएगी और इनमें जमा धन जब्‍त किया जाएगा। उन्‍होंने अधिकारियों से राज्‍य सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं को लागू करने को भी कहा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला