पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर कल उपचुनाव होंगे। उत्तर 24 परगना जिले की हरोआ और नैहाटी सीट, पश्चिम मेदिनीपुर जिले की मेदिनीपुर, अलीपुरद्वार जिले की मदारीहाट, कूचबिहार जिले की सीताई और बांकुरा जिले की तलडांगरा सीटों पर उपचुनाव होंगे।
42 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करने के लिए 15 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं। राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा।